1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा: पुल टूटने से दर्जनों लोग नदी में गिरे, पीएम मोदी ने की सीएम से बात

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा: पुल टूटने से दर्जनों लोग नदी में गिरे, पीएम मोदी ने की सीएम से बात

गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। मोरबी के मच्छु नदी पर ये पुल था। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान सैकड़ों लोग पुल पर मौजूद थे। वहीं, इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नदी में गिरे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Big Breaking: गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। मोरबी के मच्छु नदी पर ये पुल था। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान सैकड़ों लोग पुल पर मौजूद थे। वहीं, इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नदी में गिरे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही रेस्क्यू टीमों ने कई लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल भेज दिया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

100 साल पुराना बताया जा रहा पुल
बता दें कि, ये पुल करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था। वहीं, आज बड़ी संख्या में लोग इस पुल पर पहुंचे थे। तभी ये पुल टूट गया और पुल पर मौजूद लोग नदी में गिर गये।

पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...