HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘मैंगों डिप्लोमेसी’ के जरिए दुनियाभर देशों को लुभाने चले पाकिस्तान को बड़ा झटका, चीन और अमेरिका ने भी किया किनारा

‘मैंगों डिप्लोमेसी’ के जरिए दुनियाभर देशों को लुभाने चले पाकिस्तान को बड़ा झटका, चीन और अमेरिका ने भी किया किनारा

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जत हो गई। दरअसल, पाकिस्तान 'मैंगों डिप्लोमेसी' के जरिए दूसरे मुल्कों को खुश करने के लिए चला था लेकिन पाकिस्तान से कोई फ्री में भी आम लेने को तैयार नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जत हो गई। दरअसल, पाकिस्तान ‘मैंगों डिप्लोमेसी’ के जरिए दूसरे मुल्कों को खुश करने के लिए चला था लेकिन पाकिस्तान से कोई फ्री में भी आम लेने को तैयार नहीं है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

दुनियाभर देशों को तोहफे के रूप में आम भेज रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। खुद उसके सदाबहार दोस्त चीन और अमेरिका को पाकिस्तान की ये ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ रास नहीं आई है और उन्होंने कोरोना वायरस के क्वारंटाइन नियमों का हवाला देकर इसे स्वीकारने से इनकार कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने बुधवार को 32 से अधिक देशों के प्रमुखों को आम की पेटियां भेजी थीं, मगर अमेरिका और चीन ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, एजेंसी ने द न्यूज इंटरनेशनल का हवाला देते हुए कहा कि कनाडा, नेपाल, मिस्र और श्रीलंका ने भी आम वाले इस उपहार को स्वीकार करने पर खेद व्यक्त किया है।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...