HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM लिज ट्रस का बड़ा फैसला, आर्थिक एलानों की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री बर्खास्त

PM लिज ट्रस का बड़ा फैसला, आर्थिक एलानों की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री बर्खास्त

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा बाजार के लिए आर्थिक घोषणा करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया। कहा जा रहा है कि इस फैसले से मौजूदा वित्तीय हालात को लेकर सरकार का संकट और बढ़ सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लंदन। ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Prime Minister Liz Truss) द्वारा बाजार के लिए आर्थिक घोषणा करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया। कहा जा रहा है कि इस फैसले से मौजूदा वित्तीय हालात को लेकर सरकार का संकट और बढ़ सकता है।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

इस बीच खबर है कि टोरी सांसदों ने लिज ट्रस की जगह पेनी मोर्डंट और ऋषि सुनक के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है। क्वासी क्वार्टेंग को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बने छह सप्ताह से भी कम समय हुआ था। क्वार्टेंग अब राजकोष के चांसलर नहीं हैं। बता दें कि लिज ट्रस सरकार के बड़े पैमाने पर कर कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...