HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. 4 अफसरों को जुगाड़ से मिली थी प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया चपरासी

4 अफसरों को जुगाड़ से मिली थी प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया चपरासी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: भ्रष्टाचार ने जहां एक तरफ आम जंता की कमर तोड़ राखी है वहीं दूरी तरह कई बड़े अधिकारी इसका मजा लूट रहे थे। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त मुहीम जारी है साथ ही साथ योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त फैसला लेने का सिलसिला भी जारी है।

पढ़ें :- आईपीएल 2025 में होने वाला है बड़ा बवाल! KKR-CSK समेत तीन टीमों ने इस शख्स के खिलाफ खोला मोर्चा

आपको बता दें, यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है। योगी सरकार ने यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत कर चपरासी, चौकीदार, आपरेटर और सहायक बना दिया है।

चपरासी व चौकीदार पद किया पदावनत 

प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चार अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत कर उनके मूल पद पर वापस कर दिया है। इनमें से दो को चपरासी व चौकीदार पद पर पदावनत किया गया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई है।

क्षेत्रीय प्रचार संगठन के तहत जिला सूचना कार्यालयों में कार्यरत रहे इन कर्मचारियों को तीन नवंबर 2014 को नियम विरुद्ध ढंग से प्रोन्नति दी गई थी। बाद में पदोन्नत होकर ये कर्मचारी अपर जिला सूचना अधिकारी के पद तक पहुंच गए थे।

पढ़ें :- बदायूं में सिलेंडर से आग लगने से घर में खेल रहे दो बच्चों की झुलसकर मौत

निदेशक सूचना शिशिर की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अपर जिला सूचना अधिकारी बरेली नरसिंह को पदावनत कर चपरासी, अपर जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद दयाशंकर को पदावनत कर चौकीदार, अपर जिला सूचना अधिकारी मथुरा विनोद कुमार शर्मा को पदावनत कर सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक तथा अपर जिला सूचना अधिकारी भदोही (संत रविदासनगर) अनिल कुमार सिंह को पदावनत कर सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक के पद पर वापस कर दिया गया है। छह जनवरी को जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। सभी चारों कर्मचारियों को मूल पद पर कार्यभार ग्रहण कर उसकी रिपोर्ट अविलंब मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...