इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former Pakistan PM Imran Khan) को सोमवार को बड़ी राहत (Big Relief) भरा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उन्हें प्री-अरेस्ट बेल (Pre-arrest bail) दी है, जिसका मतलब है कि 25 अगस्त तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।
नई दिल्ली। इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former Pakistan PM Imran Khan) को सोमवार को बड़ी राहत (Big Relief) भरा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उन्हें प्री-अरेस्ट बेल (Pre-arrest bail) दी है, जिसका मतलब है कि 25 अगस्त तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि इमरान खान (Imran Khan)के खिलाफ एंटी टेररिज्म एक्ट (Anti Terrorism Act) के तहत मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा एक रैली के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (Additional Sessions Judge) और कुछ पुलिस अफसरों को धमकी देने के मामले में दर्ज किया गया था।
इस्लामाबाद के आईजी, डीआईजी और न्यायिक अधिकारी को भरी सभा में ललकारते पाकिस्तान के पूर्व प्रदेश इमरान खान। इसी भाषण की वजह से उन पर आतंकवाद की धारा में FIR दर्ज की गई है। गिरफ़्तारी वारंट की तामील की संभावना जतायी जा रही है। pic.twitter.com/Yo2c2nyuWm
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 22, 2022
इसी मामले में उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। मामले की सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने इमरान खान (Imran Khan) को 25 अगस्त को एंटी-टेररिज्म कोर्ट (Anti-Terrorism Court) के सामने पेश होने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस ने कहा गया है कि तब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए
लीगल टीम ने दायर की याचिका
इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने यह फैसला इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ की लीगल टीम द्वारा सोमवार को दायर याचिका के बाद सुनाया है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी ने एफआईआर पर उठाई गई आपत्तियों के बारे में पूछा। जवाब में इमरान खान (Imran Khan) के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के घर को चारों तरफ से घेर रखा गया है। इसके चलते वह कोर्ट तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
याचिका में सरकार पर आरोप
इमरान के वकीलों बाबर अवान और फैसल चौधरी ने प्री-अरेस्ट बेल पेटीशन (Pre-Arrest Bail Petition) फाइल की थी। पेटीशन के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan) को सत्ताधारी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। दावा किया है कि इमरान खान भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी राजनेताओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए सरकार ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। इसके मुताबिक उनके ऊपर इल्जाम भी झूठे लगाए गए हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि इमरान के खिलाफ दर्ज सबसे ताजा एफआईआर राजनीति से प्रभावित है।