HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. UP ATS की बड़ी कामयाबी : पाक आतंकियों का हैंडलर गोरखपुर से गिरफ्तार

UP ATS की बड़ी कामयाबी : पाक आतंकियों का हैंडलर गोरखपुर से गिरफ्तार

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर जिले में यूपी एटीएस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां से यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी आतंकियों के मददगार व हैंडलर मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। बता दें कि मानवेंद्र मूल रूप से आजाद नगर पूर्वी, न्यू शिवपुरी कॉलोनी, थाना रामगढ़ गोरखपुर का निवासी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कर्मक्षेत्र गोरखपुर जिले में यूपी एटीएस (UP ATS) को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां से यूपी एटीएस (UP ATS)  ने पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani Terrorists) के मददगार व हैंडलर मानवेंद्र सिंह यादव उर्फ मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। बता दें कि मानवेंद्र सिंह यादव उर्फ मनीष यादव  मूल रूप से आजाद नगर पूर्वी, न्यू शिवपुरी कॉलोनी, थाना रामगढ़ गोरखपुर का निवासी है।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...

एटीएस ने बयान जारी करते हुए बताया कि आरोपी अलग-अलग बैंकों में अपनी फोटो लगाकर फर्जी खाता खुलवाता था। उसका एटीएम कार्ड मुशर्रफ अंसारी उर्फ निखिल राय रखता था। इन खातों में विभिन्न श्रोतों से रुपये आते थे। यह रुपया मुशर्रफ अंसारी निकालकर अपना और मानवेंद्र सिंह यादव उर्फ मनीष यादव  का हिस्सा छोड़कर बाकी हवाला के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर (Pakistani Handler) तक पहुंचाता था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...