HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस केस में आया बड़ा फैसला: एक आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने तीन आरोपियों को किया बरी

हाथरस केस में आया बड़ा फैसला: एक आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने तीन आरोपियों को किया बरी

हाथरस के बहुचर्चित मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने 3 आरोपियों को बरी कर दिया है, जबकि SC/ST कोर्ट ने एक आरोपी को दोषी माना है। थोड़ी देर में कोर्ट सजा का ऐलान करेगा। वहीं, इस दौरान जिला कोर्ट के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। न्यायालय परिसर में मौके पर काफी पुलिस फोर्स मौजूद है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Hathras case: हाथरस के बहुचर्चित मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने 3 आरोपियों को बरी कर दिया है, जबकि SC/ST कोर्ट ने एक आरोपी को दोषी माना है। थोड़ी देर में कोर्ट सजा का ऐलान करेगा। वहीं, इस दौरान जिला कोर्ट के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। न्यायालय परिसर में मौके पर काफी पुलिस फोर्स मौजूद है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

मौके पर एएसपी व सीओ सिटी मौजूद हैं। बता दें कि, हाथरस के चंदपा इलाके में एक गांव में 14 सितंबर 2020 को अनुसूचित जाति की एक युवती के साथ ​दरिंदगी हुई थी। आरोप था कि, गांव के ही चार युवकों ने दुष्कर्म किया था और उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था।

पीड़िता ने 29 सितंबर 2020 में युवती ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी संदीप, रवि, रामू व लवकुश को गिरफ्तार कर लिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...