HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Akshara Singh Chhath Song:अक्षरा सिंह का नया गाना ‘बड़ा भाग पवले बाड़े’ रिलीज, लोग हो रहे हैं भावुक- देखें Video

Akshara Singh Chhath Song:अक्षरा सिंह का नया गाना ‘बड़ा भाग पवले बाड़े’ रिलीज, लोग हो रहे हैं भावुक- देखें Video

बिग बॉस  फेम अक्षरा सिंह का नया गाना चर्चा में हैं। उनका नया गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े', जो आज रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही लोग इस गाने को गुनगुनाने लगे हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Akshara Singh Chhath Song: बिग बॉस  फेम अक्षरा सिंह का नया गाना चर्चा में हैं। उनका नया गाना ‘बड़ा भाग पवले बाड़े’, जो आज रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही लोग इस गाने को गुनगुनाने लगे हैं। लोक आस्था के महापर्व छठ का यह गाना अक्षरा ने भावुक अंदाज में बनाया है। इस वजह है कि लोगों को न सिर्फ यह गाना पसंद आ रहा है, बल्कि लोग इसे देखकर भावुक भी हो रहे हैं।अक्षरा के इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं मनोज मतलबी ने और म्यूजिक दिया है घुंघरू ने। इसके डायरेक्टर अंजनी कुमार हैं और डीओपी सावन एम प्रजापति हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

अक्षरा ने इस गाने के जरिए सामजिक संदेश देने की कोशिश की है।

 

गाने में अक्षरा एक सूप बनाने वाली के किरदार में नज़र आ रही हैं, जो सूप बेचते हुए एक घर जाती है। वहां उसका हाथ पास पड़े खटिये से लगता है, जिसके बाद उसके घर की मालिकन आकर उसे बुरी तरह से दुत्कार देती है। इससे वह काफी आहत हो जाती है और रोते हुए वहां से चली जाती है। यह बेहद मार्मिक क्षण होता है।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...