HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार: आग से मची तबाही, एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

बिहार: आग से मची तबाही, एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

बिहार के किशनगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। ये घटना किशनगंज में हुई जहां भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सोमवार तड़के ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के फटने के बाद घर में आग लगी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार के किशनगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। ये घटना किशनगंज में हुई जहां भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सोमवार तड़के ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के फटने के बाद घर में आग लगी थी।

पढ़ें :- तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए ,अब पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

हालांकि, अभी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय बेटी शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि नूर आलम पेशे से बिजली मिस्त्री थे। उनके भाई दिलावर ने बताया कि उनकी तीन शादियां हुईं थीं। शहजादी बानों उनकी दूसरी पत्नी हैं।

 

पढ़ें :- बिहार के मुंगेर में झगड़ा रोकने गए ASI पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...