HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar News: गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा हुआ स्थिगित, उपद्रव के बाद जिले में हालात तनावपूर्ण

Bihar News: गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा हुआ स्थिगित, उपद्रव के बाद जिले में हालात तनावपूर्ण

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान देश के कई हिस्सों में पथराव, आगजनी जैसी घटनाएं हुईं। बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में भी शुक्रवार को बवाल हुआ। वहीं, शनिवार को भी वहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी है। इसको देखते हुए वहां पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है और धारा 144 लगाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News:  रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान देश के कई हिस्सों में पथराव, आगजनी जैसी घटनाएं हुईं। बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में भी शुक्रवार को बवाल हुआ। वहीं, शनिवार को भी वहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी है। इसको देखते हुए वहां पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है और धारा 144 लगाई है। पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात है और उपद्रवियों पर खास नजर रखे हुए है। वहीं, सासराम में तनाव के कारण गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। दोनों जिलों में दोनों पक्षों के चुनिंदा लोगों के साथ कुछ घंटे में पुलिस शांति समिति की बैठक भी करने जा रही है।

पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

तनावपूर्ण स्थित के कारण रद्द हुआ गृहमंत्री का दौरा
बताया जा रहा है कि सासाराम में स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है। इसको देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ताजा हालत यह है कि कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी नवरत्न बाजार में दुकानों के साथ घरों के दरवाजे भी बंद हैं।

छावनी के रूप में तब्दील हुआ शहर
बता दें कि, पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके को छावनी के रूप में बदल चुकी है। सड़क पर रातम में गश्ती चलती रही और सुबह भी वही हालात हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। धारा 144 लागू रहने की जानकारी पुलिस माइक के जरिए दे रही है। इंटरनेट सेवा ठप रखकर अफवाहों को रोकने का प्रयास जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...