जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष की कमान राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह (Rajeev Ranjan alias Lallan Singh) को दी गयी है। बीते कई दिनों से इसको लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। वहीं, अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है। दरअसल, जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में इस्पात मंत्री बनाया गया है।
पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष की कमान राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह (Rajeev Ranjan alias Lallan Singh) को दी गयी है। बीते कई दिनों से इसको लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। वहीं, अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है। दरअसल, जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में इस्पात मंत्री बनाया गया है।
इसके बाद से ही जेडीयू में अध्यक्ष (President in JDU) पद की खोज शुरू हो गयी थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह (RCP Singh) अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए। इसके बाद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह (Rajeev Ranjan alias Lallan Singh) के नाम पर मुहर लगी।
नीतीश कुमार के करीबी हैं लल्लन सिंह
बता दें कि, राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह (Rajeev Ranjan alias Lallan Singh) की गिनती नीतीश कुमार (Nitish kumar) के करीबियों में होती है। राजीव रंजन बिहार की मुंगेर संसदीय सीट से सांसद हैं। लल्लन सिंह बिहार सरकार मं मंत्री भी रह चुके हैं। लल्लन सिंह जेडीयू के 18 साल के इतिहास में पहले सवर्ण अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले तीनों अध्यक्ष ओबीसी से थे और माना जा रहा है कि सवर्ण जाति के ललन सिंह का अध्यक्ष पद पर चुनाव सामजिक समीकरण को साधने के लिए किया गया है।