HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar Sudha Milk Price Hike : बिहार में 24 अप्रैल से तीन रुपये तक महंगा होगा Sudha Milk, रेट चार्ट जारी

Bihar Sudha Milk Price Hike : बिहार में 24 अप्रैल से तीन रुपये तक महंगा होगा Sudha Milk, रेट चार्ट जारी

गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान के बीच दूध के दामों की बढ़ी कीमतों ने ग्राहकों को पसीने से तरबतर कर दिया है। बिहार  के दूध के फेडरेशन कॉम्फेड ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bihar Sudha Milk Price Hike : गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान के बीच दूध के दामों की बढ़ी कीमतों ने ग्राहकों को पसीने से तरबतर कर दिया है। बिहार  के दूध के फेडरेशन कॉम्फेड ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (Bihar State Milk Co-operative Federation Limited) ने सुधा दूध की कीमतें प्रति लीटर तीन से चार रुपये का इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि सुधा के सभी प्रकार के दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह ईद के बाद यानी कि 24 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके लिए बजाप्ता रेट चार्ट भी जारी कर दिया गया है। सभी तरह की दूधों में दो से लेकर तीन रुपये तक की वृद्धि की गई है। अभी सुधा का फुल क्रीम दूध 59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जो 24 अप्रैल से बढ़ाकर 62 रुपये हो जाएगा।

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये

सुधा टोंड पहले 46 रुपये बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा
सुधा शक्ति पहले 51 रुपये में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर की बात करें तो 26 रुपये से बढ़कर 28 रुपये हो गया है। सुधा गाय का दूध 48 रुपये से बढ़कर 52  रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं आधा लीटर 25 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गया है। सुधा टोंड पहले 46 रुपये में मिल जाता था, लेकिन अब यह बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

घी 295 रुपये में आधा लीटर मिलता था अब 315 में मिलेगा
इसके अलावा बटर 100 ग्राम का पैकेट 48 रुपये से 56 रुपये हो गया है। पनीर 200 ग्राम का पैकेट पहले 75 रुपये में मिलता था अब 85 रुपये में मिलेगा और घी 295 रुपये में आधा लीटर मिलता था अब 315 में मिलेगा। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रोडक्ट पर दाम फिलहाल नहीं बढ़े हैं।

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी
करीब 6 माह पहले ही 10 अक्टूबर 2022 को ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 6 माह के बाद एक बार फिर सुधा दूध की दामों में वृद्धि की जा रही है। माना जा रहा है कि सुधा दूध के दाम बढ़ने के बाद दूसरी कंपनियों के भी दूध के दामों में इजाफा होगा।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...