प्रभुदेवा और नयनतारा एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पड़े थे कि उन्हें कुछ और सूझ ही नहीं रहा था। अफवाहें ऐसी भी रही हैं कि प्रभुदेवा से शादी रचाने के लिए नयनतारा ने लता को 3 करोड़ रुपये के अलावा कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख का नेकलेस तक गिफ्ट किया था।
मुंबई: बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर, डांसर और कोरियाग्राफर प्रभुव देवा आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम सभी उनके हर किरदार को पसंद करते हैं और उन्हें उनके बेहतरीन डांसिंग स्किल्स की वजह से ज्यादा जानते हैं। उन्हें भारत का माइकल जैक्सन भी कहा जाता है।
प्रभु ने 15 साल की उम्र से लेकर अब तक 100 से ज्यादा गाना को कोरियोग्राफ किया है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहें हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, जहां प्रभुदेवा का प्रफेशनल फ्रंट काफी दमदार रहा, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उठा-पटक रही। हुआ यूं कि शादीशुदा रहे और तीन बच्चों के पिता प्रभु देवा को साउथ की सुपर स्टार ऐक्ट्रेस नयनतारा से प्यार हो गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
नयनतारा और प्रभुदेवा की लव स्टोरी एक ऐसा किस्सा बना जिसने हर किसी को हैरानी में दाल दिया था। दरअसल नयनयतारा ने खुद फोन करके प्रभुदेवा की वाइफ से अपनी शादी के लिए परमिशन मांगी थी। प्रभुदेवा की शादी उस वक्त काफी चर्चा में रही, जब उन्हें साउथ की सुपर स्टार ऐक्ट्रेस नयनतारा से प्यार हो गया। साल 1995 में प्रभुदेवा ने Ramlath, जिन्हें लता के नाम से जानते हैं शादी रचाई थी। लता से प्रभुदेवा को तीन बच्चे भी हुए। हालांकि, साल 2008 में कैंसर की वजह से बेटे विशाल की मौत हो गई।
View this post on Instagram
प्रभुदेवा की शादीशुदा लाइफ में सबकुछ काफी अच्छा चल रहा था और फिर हुई नयनतारा की एंट्री। इसके बाद से उनका परिवार इस तरह से टूटता और बिखरता गया कि फिर वह उन्हें जोड़ न सके। प्रभुदेवा और नयनतारा को करीब होते देख उनकी वाइफ लता पागल हुई जा रही थीं और आखिरकार सब इतना खराब हुआ कि प्रभुदेवा ने पत्नी से अलग होने का फैसला ले लिया।
हालांकि लता अपने हसबैंड प्रभुदेवा से काफी प्यार करती थीं और एक वाइफ के रूप में लता ने अपनी इस शादी को बचाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन ऐसा हो न सका। उस दौरान लता लगातार अपने इस रिलेशनशिप पर मीडिया से बातचीत भी कर रही थीं। तब लता ने बताया था कि नयनतारा ने उन्हें फोन किया था और प्रभुदेवा से अपनी दूसरी से शादी के लिए उनसे परमिशन तक मांगी थी।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं लता ने नयनतारा पर यह भी आरोप लगाया थि कि उन्होंने प्रभुदेवा को अपनी फैमिली को पैसे देने से मना किया था और इसके बाद ही लता ने फैमिली कोर्ट की तरफ रुख किया था ताकि उन्हें उनका हक मिल सके। लता इसके बावजूद भी अपने पति को वापस वैसे ही पाना चाहती थीं इसलिए सुलह की अपील लेकर लता कोर्ट पहुंची थीं। लता ने इसके लिए हर तरीका अपनाया और कहते हैं कि उन्होंने धमकी भी दे डाली कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर भी चली जाएंगी।
View this post on Instagram
उस वक्त की खबरों की माने तो प्रभुदेवा और नयनतारा एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पड़े थे कि उन्हें कुछ और सूझ ही नहीं रहा था। अफवाहें ऐसी भी रही हैं कि प्रभुदेवा से शादी रचाने के लिए नयनतारा ने लता को 3 करोड़ रुपये के अलावा कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख का नेकलेस तक गिफ्ट किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट तस्वीरें, वायरल हुई पिक्चर्स
फिर तो बात खुलकर सामने आने लगी। प्रभुदेवा खुद मीडिया में बयान देने लगे थे कि नयनतारा उनके लिए काफी स्पेशल हैं और वह उनसे शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि वह मीडिया के सामने अपनी पर्सनल बातों को खोलना पसंद नहीं करते।