कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा है। 30 मई को वो अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गोविंदा उनके मामा लगते हैं। वो शो में अक्सर गोविंदा की मिमिक्री करते नजर आते हैं।
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा है। अभिषेक आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गोविंदा उनके मामा लगते हैं। वो शो में अक्सर गोविंदा की मिमिक्री करते नजर आते हैं।
हालांकि असल जिंदगी में दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी जानी मानी अभिनेत्री हैं। कृष्णा और कश्मीरा कई शोज में साथ काम कर चुके हैं तो चलिए बताते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
कश्मीरा शाह बोल्ड अभिनेत्रियों में मानी जाती हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू से कश्मीरा ने उस वक्त खलबली मचा दी थी जब उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ वन नाइट स्टैंड का खुलासा किया था। 2012 में सिने ब्लिट्ज मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कश्मीरा कहती हैं कि ‘हमें एक साथ एक फिल्म करनी थी तब तक मुझे उसके (कृष्णा) बारे में पता नहीं था। मैं इतना जानती थी कि मुझे गोविंदा के भतीजे के साथ फिल्म करनी है बस। इसलिए मैंने कभी हाई हील्स नहीं पहनी।’
View this post on Instagram
रखने लगे एक दूसरे का ध्यान दोनों किस तरह करीब आए इस पर कश्मीरा ने कहा कि ‘यह हम दोनों के लिए वन नाइट स्टैंड था।’ वहीं कृष्णा ने कहा कि ‘असल में सबके साथ ऐसा ही होता है बस वो इसे स्वीकार नहीं करते। लेकिन उस रात के बाद, वह मेरी ज्यादा फिक्र करने लगी। वह मेरे लिए खाना लाने लगी।’ कृष्णा कहते हैं कि ‘असल में कैश (कश्मीरा) मुझे अपनी ओर से हिंट दे रही थी।
View this post on Instagram
एक बार कुछ ऐसा हुआ कि हम वैन में बैठे थे और लाइट चली गई। तब मैंने कहा “अब क्या करें?” उसने कहा “क्यों कुछ करें?” अब ऐसे हालात में कोई भी ऐसा ही कुछ कहेगा।’ कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं कश्मीरा बता दें कि कश्मीरा पहले से शादीशुदा थीं हालांकि उनकी शादी में उस वक्त सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। जब कश्मीरा ने पति से अलग होने का फैसला लिया तो कृष्णा काफी खुश हो गए थे। कश्मीरा उम्र में कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं लेकिन इसकी उन्होंने परवाह नहीं की। कपल के दो जुड़वा बेटे हैं।