धनुष (dhanush) आज अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। धनुष (dhanush) का जन्म 28 जुलाई, 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। इतना ही नहीं आपको जान कर हैरानी होगी 69 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
मदुरई: बॉलीवुड और साउथ के फेमस सुपर स्टार धनुष (dhanush) आज अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। धनुष (dhanush) का जन्म 28 जुलाई, 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। इतना ही नहीं आपको जान कर हैरानी होगी 69 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक धनुष(dhanush) साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद हैं।
धनुष कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। आज हम आपको धनुष(dhanush) की लाइफ का एक ऐसा किस्सा सुनने वाले हैं जिसे सुन हर कोई हैरान रह जायेग। तकरीबन 4 साल पहले 2021 में खबर आई थी कि साउथ के सुपरस्टार धनुष के असली मां-बाप होने का दावा एक बुजुर्ग दम्पत्ति ने किया था। रांझणा फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले साउथ फिल्मों के स्टार धनुष पेटर्नीटी केस (paternity case) जीत धनुष(dhanush)लिया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि एक बुजुर्ग दंपत्ति ने धनुष को अपना बेटा बताते हुए भत्ते की मांग की और इतना ही नहीं उन्होने ये मांग भी की थी कि धनुष हर महीने उन्हें 65 हजार रूपये गुजारे भत्ते के तौर पर दे। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट में इस मामले ने तूल पकड़ रखी थी। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दावे को ख़ारिज करते हुए फैसला सुनाया था। इस्तना ही नहीं इस केस का फैसला धनुस के हक में दिया था। आपको बता दें कि मदुरई के एक जोड़े ने याचिका दाखिल की थी और उनका कहना था कि धनुष उनका जैविक पुत्र है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
60 वर्षीय कथिरेसन और उनकी 55 वर्षीय पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा किया था। उनका कहना था कि धनुष ने उन्हें किसी भी तरह का भरण-पोषण देने से मना कर दिया था। धनुष के कथित माँ-बाप का आगे कहना था कि हमने उसका नाम कलाईसेल्वन रखा था और मेलुर के एक स्कूल में उसका दाखिला भी करवाया था।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं इस दंपत्ति ने अपने दावे में सबूत के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र और धनुष के बचपन की तस्वीरें भी पेश की थी। दंपत्ति ने अपने दावें में आगे बताया कि धनुष ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और फिल्मों में जाने से पहले अपना नाम भी बदलकर धनुष के. राजा रख लिया। लेकिन बाद में जब ये मामला कोर्ट तक पहुंचा तो इस मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट ने धनुष का डीएनए टेस्ट भी करवाया था।
पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...
View this post on Instagram
इसके बाद धनुष के बर्थ मार्क भी टेस्ट किये गए थे। जिसके बाद इस दंपत्ति के धनुष के मां बाप होने के सभी दावे गलत साबित हुआ। कोर्ट ने कहा कि धनुष उनका बेटा नही है। वैसे आपको बता दें कि धनुष के मां बाप – धनुष के असली पिता तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा है और उनकी माँ का नाम विजयलक्ष्मी है।