मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं। दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 में हुआ था। दीपिका अपनी एक्टिंग के कारण हमेशा चर्चाओं में रहीं हैं लेकिन उससे कहीं ज्यादा वह चर्चाओं में रहीं हैं अपनी निजी जिंदगी के कारण।
दीपका के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब वो रिश्ते में मिले धोखे की वजह से पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गई थीं। इस बारे में कई बार दीपिका ने खुद खुलासे किये हैं। जी दरअसल उनका अफेयर रणबीर कपूर के साथ रहा था और उन्ही से मिले धोखे के कारण वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
It’s this baby’s birthday tomorrow🤍🥺#DeepikaPadukone pic.twitter.com/lYyJk4NISa
— 🤍 (@deepikaqainaat) January 4, 2021
फिलहाल दीपिका ने अभिनेता रणवीर सिंह से शादी कर ली है और इन दिनों दोनों को एक दूजे पर प्यार बरसाते हुए देखा जाता है। एक समय था जब दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट किया था और काफी समय तक इन दोनों की शादी तक के कयास लगाए गए थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
You say Art
We say Deepika Padukone 👑#HappyBirthdayDeepikaPadukone pic.twitter.com/TQETKwI0LM— Deepika South FC (@DeepikaSouthFC) January 4, 2021
एक बार अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया, ‘मेरे लिए रोमांस का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़ते हैं। मैं जब भी किसी रिश्ते में रही, मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया। मैं उसे धोखा दूंगी या चीट करूंगी तो मैं रिश्ते में ही क्यों रहूंगी? इससे अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं और मस्ती करूं। लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता, इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा। मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका दिया, जबकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था।’
इसके अलावा दीपिका ने यह भी बताया, ‘बाद में उसने मुझसे भीख मांगी थी और मिन्नतें की थीं, तो मैंने उसे माफ कर दिया लेकिन ये मेरी बेवकूफी थी। मुझे उन सब चीजों से बाहर आने में काफी वक्त लगा। लेकिन अब जब मैं उन सब चीजों से बाहर आ गई हूं तो कोई भी मुझे इस वक्त में वापस नहीं ले जा सकता। उसने जब मुझे पहली बार धोखा दिया था तब मुझे लगा कि इस रिलेशनशिप में या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी।
this look 🔥🤎 #DeepikaPadukone pic.twitter.com/yRkCshAVFX
— 🕊 (@thesealifee) January 1, 2021
लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत ही हो तो वो यही करता है।’ वैसे आप सभी जानते ही होंगे दीपिका रणबीर का अफेयर काफी समय तक सुर्ख़ियों में रहा था और कहा जाता है कैटरीना कैफ के लिए रणबीर ने दीपिका को छोड़ दिया था। फिलहाल रणबीर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।