बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) आज अपना 54 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि अरबाज़ (Arbaaz Khan) नहीं चाहते सलमान शादी करें सलमान खान 55 साल के हो चुके हैं।
Bollywood news: बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) आज अपना 54 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि अरबाज़ (Arbaaz Khan) नहीं चाहते सलमान खान (Salman Khan) शादी करें सलमान खान 55 साल के हो चुके हैं। और उनके चाहने वालों को बड़ी बेसब्री से भाई की शादी का इंतज़ार है, मगर इस सल्लू मिया के असल भाई नहीं चाहते कि वो शादी करें।
दरअसल, ये सच बात है आमतौर पर तो हर भाई चाहता है कि उसके भाई का घर जल्द से जल्द बस जाए, मगर अरबाज़ खान अपने भाई सलमान खान की शादी कराना नहीं चाहतें। अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) चाहते हैं कि सलमान की शादी ना हो। अरबाज (Arbaaz) ने अपने दिल की ये बाद एक चैट शो के दौरान कही।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
अरबाज अपने दोनों भाइयों सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल के साथ करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। सवाल-जवाब के दौरान करण ने अरबाज से पूछा कि सलमान सिंगल ही ठीक हैं या उन्हें शादी कर लेनी चाहिए, तो इसके जवाब में अरबाज ने जो कहां वो सुनकर सब हैरान रह गए, अरबाज (Arbaaz Khan) ने कहा कि वो सिंगल ही अच्छे हैं क्योंकि उनके आसपास जो हो रहा है वो देख ही रहे हैं।
View this post on Instagram
अरबाज की इस बात से साफ़ ज़ाहिर होता कि वो नहीं चाहते कि शादी के बाद उनके भाई को भी उनकी तरह ही शादी टूटने का दर्द झेलना पड़े। आपको बता दें कि हाल ही अरबाज और मलाइका (Malaika Arora) की बरसों पुरानी शादी टूट चुकी है। वहीं कुछ दिनो पहले खबर आई थी कि सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा।
View this post on Instagram
लगता है दोनों भाई शादी के बाद की ज़िंदगी के बुरे अनुभव से अपने बड़े भाई को बचाना चाहते हैं, इसलिए वो चाहते हैं कि सल्लू मियां शादी के झंझटों से दूर ही रहे तो बेहतर है। वैसे सलमान की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो कभी रिश्ते में ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाए हैं, सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) , कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अब यूलिया वंतूर तक, उनका अफेयर तो कईयों के साथ रहा, मगर बाद अफेयर से शादी तक नहीं पहुंच पाई।
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
View this post on Instagram
पिछले कुछ समय से यूलिया के साथ उनकी शादी की चर्चा ज़ोर शोर से वो रही है, मगर अब अरबाज खान की बाते सुनकर लगता नहीं कि सल्लू मियां जल्दी किसी को अपनी दुल्हनियां बनाएंगे।