बॉलीवुड फेमस एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 62 वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहें हैं। अपनी ज़िंदगी के लाखो उतार चढ़ाव देखें हैं। दरअसल, अपनी मां नरगिस के निधन के बाद संजय ने खुद को नशे में पूरी तरह डुबो लिया था।
मुंबई: बॉलीवुड फेमस एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 62 वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहें हैं। अपनी ज़िंदगी के लाखो उतार चढ़ाव देखें हैं। दरअसल, अपनी मां नरगिस (Nargis) के निधन के बाद संजय ने खुद को नशे में पूरी तरह डुबो लिया था। ऐसा कहा जाता है उसके बाद ही इन्हे बुरी तरह नशे की लत लग गई थी। खबरों के मुताबिक एक बार वह ड्रग्स लेकर पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) से मिलने पहुंच गए थे।
यही नहीं, नशे में ही एकाएक वह पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) पर भी चीख पड़े थे इतना ही नहीं उनके सामने कुछ अजीब हरकत करने लगे। इतना ही नहीं उन्होने खुद कई बार इस बात का जिक्र किया है कि जब उनके पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) साहब उन्हें अमेरिकन डॉक्टर (American doctor) के पास इलाज के लिए गए थे।
डॉक्टर तक उनकी नशे की लिस्ट देख कर हैरान रह गए थे। संजय की मानें तो एक समय पर उन्हें कई तरह के नशे की लत लग गई थी। आइए एक नज़र डालते हैं संजय दत्त के नशे की लिस्ट पर…
View this post on Instagram
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
संजय जब अमेरिकी डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने संजय दत्त (Sanjay Dutt) को एक लिस्ट दी जिसमें दुनियाभर के सभी ड्रग्स के नाम थे और उनसे कहा कि आपने जो-जो ड्रग्स (Drugs) लिए हैं उन पर टिक लगा दें। संजय ने बताया कि लिस्ट में ऐसा कोई ड्रग (Drugs) मौजूद नहीं था जो उन्होंने नहीं लिया हो। सभी ड्रग्स (Drugs) पर टिक देख कर डॉक्टर हैरान रह गए और उनसे पूछने लगे कि आप इंडिया में ऐसा कौन-सा खाना खाते हैं जो अभी तक जिंदा बचे हैं?
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
संजय को ड्रग्स (Drugs) की लत 19-20 साल की उम्र में लगी थी और वह इसके शिकार 12 साल तक रहे। संजय ने बताया कि वह इस लत के शिकार अपनी मां के कैंसर के इलाज के दौरान हो गए थे। यहां तक कि एक बार संजय फ्लाइट में अपने जूतो में 1 किलो कोकेन छुपा कर ले गए थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...
संजय लड़कियो से बात नहीं कर पाते थे और उन्हें किसी ने बताया था कि अगर आप ड्रग्स लेना शुरू करोगो तो लड़कियो से बात कर पाओगे। बस इसी कारण उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था। एक दिन संजय ने इतनी ज्यादा ड्रग्स (Drugs) ले ली थी कि उनकी हालत देखकर उनका नौकर डर गया था।