भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता अब सरकारी गाड़ियों (Government Vehicles ) का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वाहन व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। पार्टी के तरफ से जारी इन निर्देंशों के मुताबिक, अब पार्टी नेता, सासंद, विधायक सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता अब सरकारी गाड़ियों (Government Vehicles
) का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वाहन व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। पार्टी के तरफ से जारी इन निर्देंशों के मुताबिक, अब पार्टी नेता, सासंद, विधायक सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को सरकारी गाड़ी की नहीं मिलेगी सुविधा
निर्देशों में साफ कहा गया है कि बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को सरकारी गाड़ी की सुविधा नहीं मिलेगी साथ ही सभी नेता अपनी ही कार का इस्तेमाल करेंगे। दरअसल, अब तक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। सांसद, विधायक, MLC बनने के बाद सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था।
बदलाव को लेकर शीर्ष स्तर पर जतायी नाराजगी
कार्यालय से कार, ड्राइवर की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता था। वहीं, अब बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को ये सुविधाएं नहीं दी जाएगी। निर्देशों के मुताबिक, प्रदेश पदाधिकारियों को अपने ही वाहन से ही कार्यक्रम में आना जाना होगा। वहीं, वाहन व्यवस्था को लेकर किए गए ये बदलाव को लेकर शीर्ष स्तर पर नाराजगी जतायी गई है।