1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP विधायक का ​बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, कार्यालय से भी मिली नोटों की गड्डियां

BJP विधायक का ​बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, कार्यालय से भी मिली नोटों की गड्डियां

कर्नाटक लोकायुक्त  (Karnataka Lokayukta) के एंटी करप्शन विंग (anti corruption wing) ने भाजपा (BJP) विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किय है। विधायक के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दरअसल, इसकी शिकायत लोकायुक्त को मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर ये कार्रवाई की गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka News: कर्नाटक लोकायुक्त  (Karnataka Lokayukta) के एंटी करप्शन विंग (anti corruption wing) ने भाजपा (BJP) विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किय है। विधायक के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दरअसल, इसकी शिकायत लोकायुक्त को मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर ये कार्रवाई की गयी।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

इसके बाद लोकायुक्त की टीम प्रशांत के घर पर छापेमारी की। इस दौरान घर का नजारा देख सभी हैरान हो गए। दरअसल, वहां पर मिली नोटों की गड्डियां देख सभी के होश उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत ने एक टेंडर की प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए किसी शख्स ने 80 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद उनके ऑफिस में 40 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। खबर यह भी आ रही है कि लोकायुक्त की टीम इस मामले में बीजेपी विधायक से भी पूछताछ कर सकती है।

तलाशी के दौरान मिले करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने विधायक के बेटे के ऑफिस की तलाशी ली है। ऑफिस से 1.7 करोड़ रुपए कैस मिले थे। अधिकारी ने कहा था कि उन्हें शक है कि प्रशांत अपने पिता के नाम पर लोगों से रिश्वत ले रहा है। हम उसके ऑफिस में मिले पैसों के बारे में जांच कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...