भाजपा नेताओं की तरफ से भी बसपा सांसद दानिश अली पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। वहीं, अब गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखाकर दानिश अली पर कार्रवाई की मांग की है।
नई दिल्ली। संसद में चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अर्मादित टिप्पणी की थी। भाजपा सांसद के इस टिप्पणी के बाद देशभर में सियासी पारा बढ़ गया। विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश करने लगे।
हालांकि, भाजपा नेताओं की तरफ से भी बसपा सांसद दानिश अली पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। वहीं, अब गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखाकर दानिश अली पर कार्रवाई की मांग की है।
सांसद निशिकांत दुबे के पत्र के बाद अब श्री रवि किशन ने भी दानिश अली की बदज़बानी और अभद्रता को लेकर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। उनके पत्र से यह साबित होता है कि दानिश अली Serial Offender है और हाल ही में संसद में हुई घटना का कारण भी! रवि किशन जी ने यह माँग की है… https://t.co/kXiaDHgMlg pic.twitter.com/oot4X7eYS7
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 24, 2023
उन्होंने कहा कि, अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो दानिश अली के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं यहां रमेश विधूड़ी के दिए बयान का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई इसलिए होनी चाहिए क्यों कि उन्होंने मेरे ऊपर भी अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने मेरे परिवार पर टिप्पणी की, मैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर चर्चा कर रहा था।