उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में दोबारा वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी के होने वाले चुनाव के लिए अपने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने यह सूची प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है।
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में दोबारा वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी के होने वाले चुनाव के लिए अपने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने यह सूची प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है। भाजपा ने 30 प्रत्याशियों की सूची में अधिकतर दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को टिकट दिया है।
जिसमें नरेंद्र भाटी,सीपी चंद,चंचल सिंह,आशीष यादव,रामचंद्र प्रधान,दिनेश प्रताप सिंह और रविशंकर सिंह पप्पू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बता दें कि 21 मार्च को एमएलसी के चुनाव के लिए नमांकन होना है। जिसमें सत्ताधारी पार्टी भाजपा बेहतर प्रदर्शन करने का मन बना चुकि है। खैर ये चुनाव जनता का नहीं होता इसमें जनता के द्वारा चुने गये प्रधान,चेयरमैन और सभासद समेत कई राजनीतिक पद वाले ही व्यक्ति वोट कर सकते हैं।