यूपी भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है। इसमें भाजपा की तरफ से कहा गया है कि, कल होने वाले मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किये बिना मतदान न कराया जाए, जिससे फर्जी मतदान को रोका जा सके।
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चार मई यानी कल होगी। वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो गईं हैं। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि, पहचान सुनिश्चित करने के उपरान्त पर्दानशीं महिलाओं को मतदान करने की अनुमति दी जाए।
यूपी भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है। इसमें भाजपा की तरफ से कहा गया है कि, कल होने वाले मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किये बिना मतदान न कराया जाए, जिससे फर्जी मतदान को रोका जा सके। आयोग से अपेक्षा है कि प्रत्येक पोलिंग पर महिला पुलिस कर्मी/कर्मचारी की नियुक्ति पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए तथा निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुसंगत आदेश पारित करें।
भाजपा की तरफ से दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि, पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किये बिना मतदान न कराया जाए तथा पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही मतदान करने दिया जाये जिससे फर्जी मतदान रोका जा सके और निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान संपन्न हो सके।