जयराम रमेश ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी को जो घोषणा पत्र है, वह स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित है। लेकिन BJP की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री आए, लेकिन उनके चुनावी भाषणों में सिर्फ ध्रुवीकरण का मुद्दा था। इसके अलावा BJP के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा हरी है। यहां पर दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सत्ताधारी कांग्रेस फिर से वापसी का दंभ भर रही है। बुधवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि, BJP की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण पर आधारित है।
जयराम रमेश ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी को जो घोषणा पत्र है, वह स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित है। लेकिन BJP की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री आए, लेकिन उनके चुनावी भाषणों में सिर्फ ध्रुवीकरण का मुद्दा था। इसके अलावा BJP के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
उन्होंने कहा, PM मोदी यहां आएंगे, कांग्रेस पार्टी की आलोचना करेंगे, लेकिन गलती से भी सच नहीं कहेंगे। वह छत्तीसगढ़ आए और नगरनार स्टील प्लांट को लेकर बहुत सारी बातें की। लेकिन सच्चाई ये है कि अक्टूबर 2020 से ही मोदी सरकार नगरनार इस्पात कारखाने को बेचने में लगी है। साथ ही कहा, छत्तीसगढ़ को हमने 17 गारंटी दी हैं और एक गारंटी आज से ही लागू हो चुकी है। जिसमें प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी शुरू हो चुकी है। हमने ये गारंटी महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों और वंचित वर्गों को दी हैं।