HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Black magic: पत्नी तंत्र-मंत्र से पति के दिल में जगाना चाहती थी प्यार, खास पूजा के बहाने आधी रात बुलाकर तांत्रिक ने महिला के साथ की ऐसी हरकत की उड़ गए होश

Black magic: पत्नी तंत्र-मंत्र से पति के दिल में जगाना चाहती थी प्यार, खास पूजा के बहाने आधी रात बुलाकर तांत्रिक ने महिला के साथ की ऐसी हरकत की उड़ गए होश

जबकि पत्नी से अनबन के कारण पति अलग रहता था। पति से अलग रहने के कारण महिला परेशान रहती थी। फिर महिला के ऑफिस में काम करे वाली किसी मित्र ने इस तांत्रिक के बारे में बताया और नंबर दे दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने पति से अलग रह रही पत्नी ने पति के दिल में प्यार जगाने के लिए तंत्र मंत्र की शरण में चली गई। तांत्रिक ने महिला को आधी रात खास पूजा करने के बहाने बुलाकर उसके साथ गंदा काम करना शुरु कर दिया। फिर क्या था महिला के होश उड़ गए।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

महिला तांत्रिक के पास पूजा कराने गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैनपुरी जिले के भोगांव इलाके का यह मामला है। बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली एक महिला दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहती थी।

जबकि पत्नी से अनबन के कारण पति अलग रहता था। पति से अलग रहने के कारण महिला परेशान रहती थी। फिर महिला के ऑफिस में काम करे वाली किसी मित्र ने इस तांत्रिक के बारे में बताया और नंबर दे दिया।

तांत्रिक ने महिला को अपने घर में एक कमरे में सोने को कहा…

महिला ने तांत्रिक को फोन कर अपनी पूरी समस्या बता दी। तांत्रिक ने महिला को 29 जुलाई को मैनपुरी बुलाया। महिला ने पुलिस को बताया कि तांत्रिक ने आधी रात को खास पूजा करने को कहा था। तांत्रिक ने महिला को अपने घर में एक कमरे में सोने को कहा।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

किसी तरह से महिला ने पुलिस को इस हरकत की सूचना दी

आधी रात को आरोपी तांत्रिक कमरे में घुस आया और इसके बाद अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दी। आरोप है कि तांत्रिक ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। किसी तरह से महिला ने पुलिस को इस हरकत की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आरोपी तांत्रिक मौके से भाग गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...