HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ​Black money: स्विस बैंक ने दी भारतीय खाताधारकों की तीसरी लिस्ट, काले धन के खिलाफ मिली सफलता

​Black money: स्विस बैंक ने दी भारतीय खाताधारकों की तीसरी लिस्ट, काले धन के खिलाफ मिली सफलता

Black money: केंद्र सरकार को ब्लैक मनी (black money) को लेकर बड़ी सफलता मिली है। स्विट्जरलैंड (Switzerland) के साथ हुई संधि के तहत वहां की सरकार ने भारतीयों के स्व्सि बैंक (Swiss Bank) के खातों की तीसरी सूची भारत सरकार को मुहैया कराई है। स्विट्जरलैंड सरकार (government of switzerland) ने 86 देशों के साथ ही 33 लाख से ज्यादा वित्तीय खातों की जानकारी साझा की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Black money: केंद्र सरकार को ब्लैक मनी (black money) को लेकर बड़ी सफलता मिली है। स्विट्जरलैंड (Switzerland) के साथ हुई संधि के तहत वहां की सरकार ने भारतीयों के स्व्सि बैंक (Swiss Bank) के खातों की तीसरी सूची भारत सरकार को मुहैया कराई है। स्विट्जरलैंड सरकार (government of switzerland) ने 86 देशों के साथ ही 33 लाख से ज्यादा वित्तीय खातों की जानकारी साझा की है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

भारत उन 96 देशों में शामिल है जिनके साथ स्विट्जरलैंड (Switzerland) के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने इस साल सूचना के स्वत: आदान-प्रदान पर वैश्विक मानकों के ढांचे के तहत वित्तीय खातों की जानकारी दी है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में 86 देशों के साथ 31 लाख वित्तीय खातों की जानकारी वहां की सरकार ने साझा की थी।

इसके साथ ही सितंबर 2019 में स्विट्जरलैंड ने भारत समेत 75 देशों के साथ ऐसी जानकारी साझा की थी। बता दें कि, एफटीए ने सभी 96 देशों के नामों और आगे के विवरण का खुलासा नहीं किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...