HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Bmw Price : बीएमडब्ल्यू कीमतों में इजाफा करने वाली है, जनवरी से महंगे होंगे मॉडल्स

Bmw Price : बीएमडब्ल्यू कीमतों में इजाफा करने वाली है, जनवरी से महंगे होंगे मॉडल्स

जर्मन कार निर्माता  BMW की गाड़ियों की इंडियन मार्केट में बहुत मांग है। कंपनी  जनवरी से अपनी कीमतों की इजाफा करने वाली है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bmw Price : जर्मन कार निर्माता  BMW  की गाड़ियों की इंडियन मार्केट में बहुत मांग है। कंपनी
जनवरी से अपनी कीमतों की इजाफा करने वाली है। खबरों के अनुसार, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने घोषणा की कि बढ़ती इनपुट लागत और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव सहित अन्य कारणों से वह 1 जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी। संपूर्ण बीएमडब्ल्यू मॉडल रेंज में कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की जाएगी। ऑडी और मर्सिडीज़ के बाद BMW भी अपने मॉडल्स को महंगा करने वाली है। कंपनी के 27 मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं कीमत में बढ़ोतरी के पीछे कई सारे कारण हैं।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

बीएमडब्ल्यू द्वारा स्थानीय रूप से निर्मित लक्जरी कारों में 2 सीरीज ग्रैन कूप, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, एम 340i, 5 सीरीज, 6 सीरीज, 7 सीरीज, एक्स1, एक्स3, एक्स5, एक्स7 और मिनी कंट्रीमैन शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...