HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यात्रीगण कृपया ध्यान दें : होली पर ट्रेन से घर जाने के लिए यहां पर मिलेगी कंफर्म सीट, तो करें तुरंत ये काम

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : होली पर ट्रेन से घर जाने के लिए यहां पर मिलेगी कंफर्म सीट, तो करें तुरंत ये काम

होली में घर जाने के लिए Train में Ticket न मिलने से काफी लोगों को दिक्कत होती है। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने Tatkal Ticket बुक करने का भी ऑप्शन देता है, लेकिन, इसमें लिमिटेड सीट्स होने की वजह से कई बार सीट कन्फर्म नहीं हो पाती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। होली में घर जाने के लिए Train में Ticket न मिलने से काफी लोगों को दिक्कत होती है। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने Tatkal Ticket बुक करने का भी ऑप्शन देता है, लेकिन, इसमें लिमिटेड सीट्स होने की वजह से कई बार सीट कन्फर्म नहीं हो पाती है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

आप Confirm Tatkal Ticket बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे। जिससे आसानी से आपको कन्फर्म सीट मिल जाएगी। तत्काल टिकट बुक में केवल इस बात का ध्यान रखना होता है कि आप कितनी जल्दी टिकट को बुक कर पाते हैं।

Confirm Ticket App से मिलेगी मदद

इसके लिए आप IRCTC के नए ऐप Confirm Ticket की मदद ले सकते हैं। Confirm Ticket ऐप से पैसेंजर्स किसी स्पेसिफिक रूट में चलने वाली कई ट्रेनों में एकसाथ सीट की उपलब्धता देख सकते हैं। इसके लिए पैसेंजर्स को ट्रेन नंबर डाल कर डिटेल लेने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Confirm Ticket ऐप पर आप लॉगिन करके अपनी पर्सनल डिटेल्स को सेव करके रख सकते हैं। इससे आपको ये जानकारी टिकट बुक करते समय नहीं देनी होगी और आपका काफी समय बचेगा। पेंमेंट करने के बाद आपकी सीट कन्फर्म हो जाएगी। हालांकि, अगर आप बुकिंग करते समय लेट करते हैं तो सीट कन्फर्म नहीं भी हो सकती है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

IRCTC मोबाइल ऐप भी आएगा काम

एक और तरीका है जिससे तत्काल टिकट को बुक किया जाता है। आप IRCTC मोबाइल ऐप में मास्टर लिस्ट बनाकर उनसभी पैसेंजर्स की डिटेल्स सेव करके रख सकते हैं, जिनका टिकट आपका बुक करना है। इसके बाद ऐप में तत्काल टिकट बुकिंग के समय से 1 या 2 मिनट पहले लॉगिन कर लें। जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होगी आपको ट्रेन सेलेक्ट करके तत्काल कोटा सेलेक्ट करके क्लास सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको पैसेंजर्स डिटेल्स डालना होता है। यहां पर आप अपना समय मास्टर लिस्ट से पैसेंजर को सेलेक्ट करके बचा सकते हैं। इसके बाद यूपीई के जरिए पेमेंट करें ताकि पेमेंट में भी कम समय लगे और तत्काल टिकट तुरंत बुक हो जाए। इससे आपको कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...