बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर के 64 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bih.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BPSSC Recruitment: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर के 64 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bih.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 04 नवंबर 2023 से शुरू होगी। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 04 दिसंबर 2023 तक है। अधिसूचना के अनुसार इसमें सब इंस्पेक्टर निषेध के 63 पदों को भरा जाना है और पुलिस सब इंस्पेक्टर विजिलेंस के 1 पद पर भर्ती होनी है।
बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। बिहार के एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 37 वर्ष के बीच और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अगर बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।