HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Braking-दिशा सालियान केस : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे मुश्किल में फंसे, FIR दर्ज

Braking-दिशा सालियान केस : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे मुश्किल में फंसे, FIR दर्ज

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के माता-पिता की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered) की गई है। मुंबई के मालवानी पुलिस स्टेशन में राणे के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। बता दें कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारायण राणे ने अपने आरोपों को दोहराया था कि सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की गई थी, लेकिन सालियान के माता-पिता ने इससे इनकार किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के माता-पिता की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered) की गई है। मुंबई के मालवानी पुलिस स्टेशन में राणे के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। बता दें कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारायण राणे ने अपने आरोपों को दोहराया था कि सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की गई थी, लेकिन सालियान के माता-पिता ने इससे इनकार किया था।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

ऑटोप्सी रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, दिशा के साथ दुष्कर्म नहीं किया गया था। वह गर्भवती भी नहीं थी। चाकणकर ने कहा कि दिशा सलियन के माता-पिता को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, विधायक नितेश राणे और इस संबंध में दिशा की मौत के बारे में झूठी और मानहानि कारक जानकारी देने के लिए सभी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

चाकणकर ने ट्विटर के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सालियान की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर बनाए गए लाखों फर्जी खातों को बंद किया जाना चाहिए। उसके बारे में गलत जानकारी को तुरंत हटाया जाना चाहिए। रूपाली चाकणकर ने एक और मांग करते हुए कहा कि दिशा के माता-पिता को सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

बता दें कि दिशा की आत्महत्या को लेकर सालियान के माता-पिता का कहना है कि वह काम के दबाव के कारण तनाव में थी। उस समय हम उसके तनाव को नहीं समझ पाए। जिसके बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास है, जिसमें पता चला है कि उसने आत्महत्या की थी। दिशा की मां ने आयोग को पत्र लिखकर मांग की कि उनकी बेटी की मौत के बाद उसकी बेटी को राजनीतिक नेताओं द्वारा बदनाम नहीं किया जाए।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...