HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Breakfast Special: आज ब्रेकफास्ट में बनाएं स्पेशल सुपर डुपर हेल्दी अंडा डोसा

Breakfast Special: आज ब्रेकफास्ट में बनाएं स्पेशल सुपर डुपर हेल्दी अंडा डोसा

यह बच्चे और बड़ों दोनो के लिए ही हेल्दी ब्रेकफास्ट है। इसे आप बच्चों को स्कूल में टिफिन में भी पैक कर दे सकती है। बेहद कम समय और झटपट बनकर तैयार होने वाले नाश्तों में से से एक है। तो चलिए बताते है आपको अंडा बडोसा बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अभी तक आपने मसाला डोसा, पनीर डोसा, प्याज दोसा खाया औऱ सुना होगा पर आज आपके लिए ब्रेकफास्ट में लाएं है अंडा डोसा। जी हां अंडा सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप जानते ही है।

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

यह बच्चे और बड़ों दोनो के लिए ही हेल्दी ब्रेकफास्ट है। इसे आप बच्चों को स्कूल में टिफिन में भी पैक कर दे सकती है। बेहद कम समय और झटपट बनकर तैयार होने वाले नाश्तों में से से एक है। तो चलिए बताते है आपको अंडा बडोसा बनाने का तरीका।

Super Duper Healthy Egg Dosa

अंडा डोसा बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

2-3 बड़े चम्मच डोसा बैटर
2 चम्मच तेल
1 बड़ा अंडा
2 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज
1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया
½ छोटी चम्मच नमक
1 चम्मच इडली पोडी

पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका

Super Duper Healthy Egg Dosa

अंडा डोसा बनाने का ये है आसान सा तरीका

अंडा डोसा बनाने के लिए सबसे पहले डोसा तवा को तेज आंच पर गर्म करके गैस की आंच धीमी करके तवे पर थोड़ा सा पानी छिड़कें। गर्म तवे पर पानी छिड़कने के बाद उसे कपड़े से पोंछ लें।

अब पैन के बीच में 2 करछी भरकर डोसा बैटर डालकर करछी के पिछले हिस्से से फैलाकर पतला डोसा तैयार कर लें। अब आंच को थोड़ा सा बढ़ाएं। डोसे के किनारों और ऊपर थोड़ा सा तेल लगाएं।

Super Duper Healthy Egg Dosa

पढ़ें :- Ragi Idli: फाइबर, आयरन से भरपूर रागी के आटे से ऐसे बनाएं इडली, सेहत के साथ साथ स्वाद में भी भरपूर

अब अंडे को बीच से तोड़कर अच्छी तरह फेंटकर पूरे डोसे पर फैला लें। डोसे के ऊपर प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया छिड़ककर एक सपाट स्पैटुला के पिछले हिस्से से धीरे से दबाते हुए ऊपर से नमक और इडली पोड़ी छिड़कें।

जब डोसा नीचे से (1-2 मिनट बाद) अच्छे से ब्राउन हो जाए, तो इसे एक सपाट स्पैटुला का उपयोग करके पलट दें और दूसरी तरफ भी एक मिनट तक के लिए पकाएं। डोसे को एक बार फिर से पलटें और आधा मोड़ लें। आपका अंडा डोसा बनकर तैयार है, आप इसे चटनी या करी के साथ गरमागरम परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...