HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Breakfast Special Tasty Kesariya Shrikhand: घर में बनाएं एकदम बाजार जैसा टेस्टी केसरिया श्रीखंड

Breakfast Special Tasty Kesariya Shrikhand: घर में बनाएं एकदम बाजार जैसा टेस्टी केसरिया श्रीखंड

जो स्वस्थ हड्डियों और मांसपेशियों को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। दही कम कैलोरी वाला भोजन है, जो वजन घटाने में मदद करता है। इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन भी होता है, जो भूख कम करने और तृप्ति बढ़ाने में मदद करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रोजाना डाइट में एक कटोरी दही शामिल करने से शरीर की तमाम परेशानियों से निजात मिल सकती है। दही पोषक तत्वों का खजाना है। दही में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन बी12 भरपूर पाया जाता है।

पढ़ें :- Paneer Bhurji Sandwich: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो फटाफट तैयार करें पनीर भुर्जी सैंडविच

जो स्वस्थ हड्डियों और मांसपेशियों को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। दही कम कैलोरी वाला भोजन है, जो वजन घटाने में मदद करता है। इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन भी होता है, जो भूख कम करने और तृप्ति बढ़ाने में मदद करता है।

(Tasty Kesariya Shrikhand)

केसरिया श्रीखंड (Tasty Kesariya Shrikhand) बनाने के लिए ये हैं जरुरी सामग्री

ताजा दही- 500 ग्राम
चीनी- 100 ग्राम
केसर- 2-3 रेशे
इलाइची पाउडर
5 से 6 पिस्ता कटा हुआ
5 से 6 बादाम कटा हुआ

पढ़ें :- Seb ka Halwa: सेब खाने में बच्चे करते है आनाकानी, तो आज ट्राई करें टेस्टी और पौष्टिक सेब का हलवा की रेसिपी

केसरिया श्रीखंड (Tasty Kesariya Shrikhand)  बनाने का ये है तरीका

एक कटोरी केसरिया श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले आप दही को किसी मुलायम कपड़े में रखकर 2 से 3 घंटे के लिए लटका दें। इससे दही का पूरा पानी निकलकर बाहर निकल जाएगा। फिर केसर के रेशों को गर्म दूध में भिगोकर रख दें।

(Tasty Kesariya Shrikhand)

अब दही को सिकी बर्तन में निकाल लें। फिर इसमें चीनी और इलाइची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर में केसर वाला दूध मिल दें। इसके बाद इसमें कटा हुआ बादाम और पिस्ता मिक्स कर दें।  फिर इसे ठंडा होने दें और बाद में खाएं।

पढ़ें :- Masala Rajma Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला राजमा की रेसिपी, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...