HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले में अब तक 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Breaking- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले में अब तक 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में मंगलवार को आत्मघाती हमला हुआ है। आतंकवादियों के एक समूह ने डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन पर हमला किया है। इस हमले में सुरक्षा बल के 24 जवान मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए हैं। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

खैबर पख्तूनख्वा । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में मंगलवार को आत्मघाती हमला हुआ है। आतंकवादियों के एक समूह ने डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन पर हमला किया है। इस हमले में सुरक्षा बल के 24 जवान मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए हैं। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) नाम के आतंकवादी संगठन ने ली है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

बीते नवंबर महीने में भी पाकिस्तान के मियांवली के एयरबेस पर फिदायीन हमला हुआ था। आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से लैस 9 आतंकी पंजाब के मियांवली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए थे। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसमें एयरबेस के अंदर आग की भारी लपटें नजर आ रही हैं। बाद में सेना ने ऑपरेशन चलाकर सभी 9 आतंकियों को ढेर कर दिया।

टीजेपी ने ली थी जिम्मेदारी

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP ) के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम (Spokesperson Mullah Muhammad Qasim) ने मियांवली के एयरबेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है । दावा किया है कई आत्मघाती हमलावर भी इसमें शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने हमले की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज पोस्ट किए हैं। आतंकवादी समूह ने यह भी दावा किया है कि उसने बेस पर मौजूद एक टैंक को भी नष्ट कर दिया है।

बता दें कि मियांवली वही एयरबेस है जहां इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने हमला कर दिया था। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने एयरबेस के बाहर एक विमान के ढांचे को आग भी लगा दी थी।

पढ़ें :- Palestine Bag Controversy: प्रियंका गांधी के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री; कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्‍मत नहीं

दर में हुआ था सुरक्षा बलों के वाहनों पर हमला

इससे पहले दर में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर भी आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब सुरक्षा काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की ओर जा रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...