HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BREAKING : एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट केबिन में जलने की गंध, मस्कट में सुरक्षित लैंडिंग

BREAKING : एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट केबिन में जलने की गंध, मस्कट में सुरक्षित लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) कालीकट-दुबई उड़ान (Calicut-Dubai flight) में केबिन में जलने की गंध मिली है। इसके बाद उसे सुरक्षित मस्कट (Muscat) के लिए डायवर्ट किया गया है। जहां उसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) कालीकट-दुबई उड़ान (Calicut-Dubai flight) में केबिन में जलने की गंध मिली है। इसके बाद उसे सुरक्षित मस्कट (Muscat) के लिए डायवर्ट किया गया है। जहां उसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)से और जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद हवाई जहाज और इंजनों का इंजीनियरिंग निरीक्षण किया गया है। इंजन या कहीं और कोई धुआं या आग नहीं देखी गई है। किसी अब पेट्रोल या तेल के रिसाव की गंध नहीं सामने आई है। आगे विमान की पूरी तरह जांच और मरम्मत की जाएगी। जिसके बाद ही विमान को उड़ने की अनुमति मिलेगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...