एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) कालीकट-दुबई उड़ान (Calicut-Dubai flight) में केबिन में जलने की गंध मिली है। इसके बाद उसे सुरक्षित मस्कट (Muscat) के लिए डायवर्ट किया गया है। जहां उसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) कालीकट-दुबई उड़ान (Calicut-Dubai flight) में केबिन में जलने की गंध मिली है। इसके बाद उसे सुरक्षित मस्कट (Muscat) के लिए डायवर्ट किया गया है। जहां उसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।
इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)से और जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद हवाई जहाज और इंजनों का इंजीनियरिंग निरीक्षण किया गया है। इंजन या कहीं और कोई धुआं या आग नहीं देखी गई है। किसी अब पेट्रोल या तेल के रिसाव की गंध नहीं सामने आई है। आगे विमान की पूरी तरह जांच और मरम्मत की जाएगी। जिसके बाद ही विमान को उड़ने की अनुमति मिलेगी।