HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Breaking: अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले आलराउंडर बने पापा, शेयर की फोटो

Breaking: अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले आलराउंडर बने पापा, शेयर की फोटो

अपने बल पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2016 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट पापा बन गए हैं। ब्रैथवेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर कर के इस बात की जानकारी दी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। अपने बल पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Cricket Team) को 2016 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट पापा बन गए हैं। ब्रैथवेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर कर के इस बात की जानकारी दी। 2016 में भारत में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंद पर चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Carlos Brathwaite (@ricky.26)

पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर

ब्रैथवेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘नाम याद रखना, इडेन रोज ब्रैथवेट। डेट ऑफ बर्थ 6 फरवरी 2022, डैडी प्रॉमिस करते हैं कि पूरे दिल से तुमसे प्यार करेंगे। थैंक यू जेसिका फ्लेक्सी ब्रैथवेट, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो। मुझे भरोसा है कि तुम अच्छी मां बनोगी।’ बता दें कि अगस्त 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच (International Match) खेलने वाले ब्रैथवेट लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की ओर से कुल तीन टेस्ट, 44 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लगातार खराब फॉर्म के चलते वह टीम से बाहर हो चुके हैं। ब्रैथवेट ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में क्रम से 181, 559 और 310 रन बनाए हैं, और तीनों फॉर्मेट में क्रम से एक, 43 और 31 विकेट लिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...