HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BREAKING: ये पूर्व खिलाड़ी फिर से बन सकता है टीम इंडिया का हेड कोच, कोहली से हो चुका है मतभेद

BREAKING: ये पूर्व खिलाड़ी फिर से बन सकता है टीम इंडिया का हेड कोच, कोहली से हो चुका है मतभेद

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अभी ​क्रिकेट के तीनों फार्मेट(टेस्ट,वनडे और टी20) में टीम के कप्तान है। हाल ही में उन्होंने टी20 क्रिकेट के कप्तानी पद को अगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप के बाद छोड़ने का एलान किया है। इसके साथ ये कयास भी लगने लगे हैं कि वह वन डे क्रिकेट की कप्तानी से भी हटाये जा सकते हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अभी ​क्रिकेट के तीनों फार्मेट(टेस्ट,वनडे और टी20) में टीम के कप्तान है। हाल ही में उन्होंने टी20 क्रिकेट के कप्तानी पद को अगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप(WORLD CUP) के बाद छोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ये कयास भी लगने लगे हैं कि वह वन डे क्रिकेट की कप्तानी से भी हटाये जा सकते हैं। इन सभी घटनाक्रम के बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो कोहली के लिए काफी तकलीफदेह हो सकती है। आपको बता दें कि अक्टूबर के माह में शुरु होने वाले विश्व कप टी20 के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

ऐसे में ये संकेत मिल रहे है कि भारतीय टीम का हेड कोच(HEAD COACH) पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रहे अनिल कुंबले को फिर से बनाया जा सकता है। कुंबले साल 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाल चुके हैं। वो करीब एक साल तक टीम के कोच रहे। इसी दौरान भारतीय टीम 2017 में हुए चैंपियन ट्राफी के फाइनल में पहुंची जहां टीम को पाकिस्तान के हांथों हार का सामना करना पड़ा। इसी दौरान मीडिया में कुंबले और टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच अनबन ही खबरें आने लगी। कप्तान से मतभेद होने के कारण उन्होंने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद कोहली के ही कहने पर रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया। शास्त्री उस समय से अब तक टीम के मुख्य कोच पद पर बने हुए हैं। ऐसे में अगर दोबारा बीसीसीआई(BCCI) कुंबले का कोच नियुक्त करता है तो कोहली के लिए एक बार फिर से मुसीबत खड़ी हो सकती है। कुंबले अभी आईपीएल के पंजाब टीम के मुख्य कोच हैं। इसके साथ-साथ वो आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख भी हैं। अगर वो भारतीय ​क्रिकेट का हिस्सा दोबारा से होना चाहेंगे तो उन्हें अपने सभी पदों से इस्तीफा दे कर टीम का हेड कोच बनना होगा। बीसीसीआई के नये संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक समय में एक से अधिक पद पर बना नहीं रह सकता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...