Murder: केरल के अलझुप्पा में भाजपा और एसडीपीआई के दो बड़े नेताओं की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। 12 घंटे के भीतर दोनों बड़ी वारदात हुई है। इस घटना के बाद वहां पर धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके साथ ही पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो राज्य स्तरीय नेताओं की हत्या की गयी है।
Murder: केरल के अलझुप्पा में भाजपा और एसडीपीआई के दो बड़े नेताओं की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। 12 घंटे के भीतर दोनों बड़ी वारदात हुई है। इस घटना के बाद वहां पर धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके साथ ही पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो राज्य स्तरीय नेताओं की हत्या की गयी है।
इस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इसको देखते हुए पुलिस बल तैनात करने के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह भाजपा (BJP) के ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या उनके घर के सामने ही कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया।
बताया जा रहा है कि हत्यारों ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या की है। इससे पहले शनिवार की देर रात डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राज्य सचिव शान केएस (38) की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब एसडीपीआई नेता स्कूटर पर मन्नाचेरी में धर लौट रहे थे।
तभी हमलावारों ने उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में दो राजनीतिक हत्याओं की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।