बीएसएनएल (BSNL) की डीएसएल (DSL) ब्रॉडबैंड सेवा (Broadband Service) 299 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 100 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि इस प्लान की स्पीड सिर्फ 10Mpbs की है, जो कि बहुत कम है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। यह ब्रॉडबैंड प्लान केवल नए यूज़र्स के लिए छह महीने के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद यूज़र्स को 200 जीबी CUL प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये है।
नई दिल्ली। बीएसएनएल (BSNL) की डीएसएल (DSL) ब्रॉडबैंड सेवा (Broadband Service) 299 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 100 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि इस प्लान की स्पीड सिर्फ 10Mpbs की है, जो कि बहुत कम है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। यह ब्रॉडबैंड प्लान केवल नए यूज़र्स के लिए छह महीने के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद यूज़र्स को 200 जीबी CUL प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये प्लान 200 जीबी डेटा प्रदान करता है, जिसकी स्पीड मात्र 10Mbps की होती है।
कंपनी के कई अन्य प्लान्स भी हैं, जिनमें 555 रुपये, 779 रुपये, 949 रुपये और 1,299 रुपये के प्लान शामिल हैं। क्रम अनुसार ये सभी ब्रॉडबैंड प्लान (broadband plan) 500GB, 779GB, 1100GB और 1600GB डेटा के साथ 10Mbps स्पीड भी देते हैं।
बता दें कि डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) एक सार्वजनिक स्विच किए गए टेलीफोन नेटवर्क (Telephone network) पर सेवाएं प्रदान करती है।
बात करें एयरटेल (Airtel) की तो इसके एक्सस्ट्रीम फाइबर बेसिक प्लान (Xstream Fiber Basic Plan) की कीमत 499 रुपये है। इसमें यूज़र को 40Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है।
टाटा स्काई (Tata Sky) के बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान (basic broadband plan) की शुरुआती कीमत सिर्फ 649 रुपये है, जो 50Mbps की स्पीड के साथ आता है। ये एक मंथली प्लान (monthly plan) है, जिसमें लैंडलाइन कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड इंटरनेट(Unlimited internet ) मिलता है।