HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Budget 2021: लेह में खुलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय, देश भर में बनेंगे 100 से ज्यादा सैनिक स्कूल

Budget 2021: लेह में खुलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय, देश भर में बनेंगे 100 से ज्यादा सैनिक स्कूल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश करते हुए देश में 100 से ज्यादा नए सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने के लिए एनजीओ, प्राइवेट स्कूलों और राज्यों के साथ मिलकर काम किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 758 एकलव्य स्कूल आदिवासी स्कूल खोले जाएंगे।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए केंद्रीय सहायता बढ़ाई जाएगी। इससे 4 करोड़ से ज्यादा दलित छात्रों को लाभ होगा। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने लेह लद्दाख के छात्रों को भी बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जायेगा। इससे वहां के युवाओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा।

उन्होंने कहा, ‘पिछले बजट में हायर एजुकेशन कमिशन का जिक्र किया गया था। इसका गठन जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। इसमें चार शाखाएं होंगी जो कि मानक व फंडिंग जैसे कार्य देखेगी। 9 शहरों में एक बड़ा ढांचा विकसित किया जाएगा।

इसके बीच तालमेल, आर्थिक स्वायत्ता बरकरार रखी जाएगी। वित्तमंत्री ने कहा कि कौशल विकास के डिप्लोमा धारकों को इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी। स्किल, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए यूएई व जापान से बातचीत चल रही है।’

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...