1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Budget 2024: मुद्रा योजना को लेकर बड़ा एलान, 10 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाने का किया एलान

Budget 2024: मुद्रा योजना को लेकर बड़ा एलान, 10 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाने का किया एलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर चुकी हैं। इस दौरान सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए। वहीं, मुद्रा योजना लोन को लेकर बड़ा एलान किया गया है। आइए जानते हैं कि, बजट में एलान के बाद किसे लाभ मिल सकेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर चुकी हैं। इस दौरान सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए। वहीं, मुद्रा योजना लोन को लेकर बड़ा एलान किया गया है। आइए जानते हैं कि, बजट में एलान के बाद किसे लाभ मिल सकेगा।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट पेश करने के दौरान एलान किया कि अब मुद्रा लोन 20 लाख रुपये तक मिल सकेगा। जबकि इससे पहले ये लोन सीम 10 लाख रुपये तक की थी। ऐसे में इस घोषणा से मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है।

बता दें कि, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का संचालन करती है। इस योजना के जरिए लोगों को व्यापार शुरू करने के लिा बिना गारंटी दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। हालांकि, आज बजट में अब इस सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। ये योजना सीधे तौर पर उन लोगों को लाभान्वित करती है, जो संसाधनों के अभाव में अपना नया व्यापार शुरू नहीं कर पाते हैं।

 

 

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...