अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं का जहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। तो वहीं इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ पकोड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी हैं।
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं का जहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। तो वहीं इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ पकोड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी हैं।
बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है।
8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान।
देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2022
पढ़ें :- बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल मिश्र के परिजनों से सीएम योगी ने की मुलाकात, सख्त कार्रवाई और हर संभव मदद का दिया भरोसा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत अन्य नेता शामिल हैं। बता दें कि, कांग्रेस इस योजना को लेकर लगातार सरकार को घेरने में जुटी है। राहुल गांधी भी लगातार इसको लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि, देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है, गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए।
केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध और भी तेज होता जा रहा है। इस योजना को वापस लेने के लिए देश के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी आए दिन उग्र होते जा रहे हैं और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे भी सतर्क हो गई है और रविवार को वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 40 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि 27 पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। वहीं कांग्रेस पार्टी आज जंतर-मंतर पर अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह करेगी।