कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) के 7 बड़े घोटालों का CAG ने खुलासा किया है। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)ने तंज कसते हुए कहा कि देश में मोदी विरोधी एक संस्था है।
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) के 7 बड़े घोटालों का CAG ने खुलासा किया है। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)ने तंज कसते हुए कहा कि देश में मोदी विरोधी एक संस्था है। यह इंटरनेशनल साजिश में शामिल है। इस संस्था का नाम CAG है। इस संस्था ने मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया है। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि मोदी जी को तत्काल इस संस्था पर ताला लगवाना चाहिए और रिपोर्ट निकालने वालों को जेल भेजने का काम करना चाहिए। इन्हें लगता है देश में प्रजातंत्र है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वार जो घोटाले किए गए हैं। उनमें पहला भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग में फर्जीवाड़ा, दूसरा द्वारका एक्सप्रेस-वे में 1 किमी. सड़क बनाने में 18 रुपये की जगह 250 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया। इस एक्सप्रेस-वे में 2 किलोमीटर सड़क जितने में बनीं, उतने पैसे में मंगलयान मंगल ग्रह पर जा पहुंचा। इस सड़क को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित कर देना चाहिए और उसे देखने के लिए टिकट लगनी चाहिए। तीसरा टोल नियमों का उल्लंघन कर NHAI ने जनता से 132 करोड़ वसूले गए।
LIVE: Congress party briefing by Ms @SupriyaShrinate on CAG report exposing corruption under the Modi govt at AICC HQ. https://t.co/xTeRlbcAGv
— Congress (@INCIndia) August 16, 2023
चौथा आयुष्मान भारत योजना के 7.5 लाख लाभार्थी एक ही नंबर से लिंक, पांचवा अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ, छठां ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेंशन स्कीम का पैसा प्रचार में किया खर्च गया। सातवां HAL पर विमान इंजन की डिजाइन-प्रोडक्शन में गंभीर खामी के आरोप, जिसमें 154 करोड़ का नुकसान की बात सामने आई है।
PM मोदी से हमारे सवाल :
• PM मोदी घोटालों पर चुप्पी तोड़ेंगे या नहीं?
• क्या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और मंत्री पर कोई कार्रवाई होगी?
• आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का पैसा किसने गबन किया?
• ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेंशन स्कीम का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में… pic.twitter.com/Jr2GIXyo55— Congress (@INCIndia) August 16, 2023
PM मोदी से हमारे सवाल
• PM मोदी घोटालों पर चुप्पी तोड़ेंगे या नहीं?
• क्या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और मंत्री पर कोई कार्रवाई होगी?
• आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का पैसा किसने गबन किया?
• ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेंशन स्कीम का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में क्यों खर्च किया?
• अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ कौन पहुंचा रहा है?