सुपर मॉडल बेला हदीद ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के रेड कारपेट पर उतरकर सब के होश उड़ा दिए हैं। बेला हदीद को कान्स के दूसरे दिन एक जबरदस्त और रिस्की आउटफिट में देखी गई। बेला ने अपने दूसरे दिन के लिए अनोखे लुक को चुना था।
नई दिल्ली। सुपर मॉडल बेला हदीद ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के रेड कारपेट पर उतरकर सब के होश उड़ा दिए हैं। बेला हदीद को कान्स के दूसरे दिन एक जबरदस्त और रिस्की आउटफिट में देखी गई। बेला ने अपने दूसरे दिन के लिए अनोखे लुक को चुना था।
बेला हदीद दूसरे दिन रेड कारपेट पर Schiaparelli ब्लैक ड्रेस में उतरीं। उनकी यह ड्रेस तो एलिगेंट थी ही साथ ही उनके नेकलेस देखने लायक था। इस ड्रेस के साथ बेला हदीद ने गोल्ड का खूबसूरत नेकलेस पहना था, जो लंग्स यानी फेफड़ों की याद दिलाता है।
24 साल की बेला हदीद ने Daniel Roseberry के Schiaparelli’s Fall 2021 collection के नेकलेस को पहना था, जो इंसान के फेफड़ों से प्रेरित होकर बनाया गया है। Schiaparelli ने इसे राइनोस्टोन्स के साथ बने लंग्स का नाम दिया है।
बेला हदीद के इस लुक के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। उनकी रेड कारपेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। बेला हदीद को अपने रिस्की और हटके लुक्स के लिए ही जाना जाता है।
पढ़ें :- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एक्टर वरुण धवन और पत्नी नताशा, बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील
View this post on Instagram
इससे पहले बेला हदीद कान्स के दूसरे दिन रेड कारपेट पर फिल्म Annette की स्क्रीनिंग के लिए उतरी थीं। उस समय भी उनके आउटफिट के खूब चर्चे हुए थे।
यहां बेला हदीद ने एक विंटेज Jean Paul Gaultier गाउन पहना था। इसके साथ एक मोनोक्रोम शेयर नकाब जुड़ा था, जिसे हॉल्टेर नेक स्टाइल में उनके गले में बांधा गया था। बेला ने इसके साथ डायमंड एयरिंग्स और हार्ट शेप की रूबी रिंग पहनी थी।