HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, इथोपिया सड़क परियोजना में धांधली

आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, इथोपिया सड़क परियोजना में धांधली

सीबीआई (CBI) ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड (IL&FS Transportation Network Limited) और इसकी स्पेन स्थित सहयोगी कंपनी एल्सामेक्स एसए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने इथोपिया में सड़क परियोजना के बहाने 239 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट में धोखाधड़ी और फंड में हेराफेरी की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड (IL&FS Transportation Network Limited) और इसकी स्पेन स्थित सहयोगी कंपनी एल्सामेक्स एसए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने इथोपिया में सड़क परियोजना के बहाने 239 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट में धोखाधड़ी और फंड में हेराफेरी की। बता दें कि इंडिया एक्जिम बैंक (India Exim Bank) ने एल्सामेक्स कंपनी को साल 2015 में विदेश में कॉन्ट्रैक्ट पाने और उन्हें पूरा करने के लिए साढ़े तीन करोड़ यूरो की क्रेडिट लिमिट मंजूर की थी।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में भर्ती अनियमितता मामले में टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,रखी ये शर्तें

इथोपिया में सड़क परियोजना में धांधली का आरोप

साल 2016 में एल्सामेक्स और इसकी सिंगापुर स्थित सहयोगी कंपनी आईटीएनएल (ITNL) ने इथोपिया में एक बड़ी सड़क परियोजना को पाने में सफलता हासिल की। इस परियोजना के तहत कंपनी को प्रोजेक्ट को डिजाइन करने और रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गई। प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को इथोपिया के कमर्शियल बैंक को गारंटी के रूप में तीन करोड़ यूरो देने थे, जो एक्जिम बैंक (Exim Bank) से मिली क्रेडिट गारंटी में से जमा कर दिए गए। इसके बदले में इथोपिया रोड अथॉरिटी ने भी काउंटर गारंटी जमा की। आरोप है कि इसी काउंटर गारंटी की रकम में कंपनी ने हेरा-फेरी की और फंड का दुरुपयोग किया। एक्जिम बैंक ने जब कंपनी को पैसे जमा करने का निर्देश दिया तो कंपनी ने विभिन्न कारण देते हुए पेमेंट नहीं की।

आईएल एंड एफएस कंपनी के खिलाफ जांच में कई गड़बड़ियां मिलीं

एक्जिम बैंक (Exim Bank)ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। अब सीबीआई (CBI)  इस मामले की जांच कर रही है। बैंक की शिकायत पर केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय ने आईएल एंड एफएस के खिलाफ जांच की। इस जांच में कई गड़बड़ियां मिलीं। गौरतलब है कि एल्सामेक्स की पेरेंट कंपनी आईएल एंड एफएस पहले ही केनरा बैंक घोटाले में 6524 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में जांच का सामना कर रही है। गौरतलब है कि एल्सामेक्स के खिलाफ भी स्पेन में धोखाधड़ी मामले में जांच चल रही है।

पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...