1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CBSE Board 2024 में लागू नहीं करेगा नई शिक्षा नीति-2020, ग्रेडिंग सिस्टम अगले साल से

CBSE Board 2024 में लागू नहीं करेगा नई शिक्षा नीति-2020, ग्रेडिंग सिस्टम अगले साल से

सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से पिछले साल एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उसमें कहा गया था कि 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System) लागू की जाएगी। छात्रों की मेरिट जारी नहीं की जाएगी, लेकिन, बोर्ड की ओर से भेजे गए नए अपडेट के अनुसार इस साल की बोर्ड परीक्षा पिछले साल की तरह ही होगी और छात्रों का रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से पिछले साल एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उसमें कहा गया था कि 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System) लागू की जाएगी। छात्रों की मेरिट जारी नहीं की जाएगी, लेकिन, बोर्ड की ओर से भेजे गए नए अपडेट के अनुसार इस साल की बोर्ड परीक्षा पिछले साल की तरह ही होगी और छात्रों का रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी होगा। ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System)  को बोर्ड ने 2025 तक के लिए टाल दिया है।

पढ़ें :- School Closed : यूपी के इस जिले में 13 जनवरी तक स्कूल बंद, 9वीं-12वीं तक का टाइम बदला, आदेश जारी

नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System) को लागू करने की प्रक्रिया की बात कहकर बोर्ड ने छात्रों के बीच में काफी हलचल मचा दी थी। राजधानी लखनऊ के सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम (City Coordinator of CBSE Board Dr. Javed Alam) ने बताया कि ग्रेडिंग को लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन, ग्रेडिंग के संबंध में कोई नोटिफिकेशन अभी तक बोर्ड की तरफ से नहीं जारी किया गया है। फरवरी में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा (Board Exam)  पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जा रही है।

ऐसे में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को ग्रेडिंग नहीं मिलेगी। वहीं, बोर्ड परीक्षार्थियों की डिस्टिंक्शन लिस्ट भी जारी नहीं करेगा। ऐसे में इस साल भी 12वीं की परीक्षा दे रहे सभी छात्र-छात्राएं अपने हिसाब से बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के आधार पर स्कूल का टॉपर चुन सकेंगे।

डॉ. जावेद आलम खान (Dr. Javed Alam)ने बताया कि अगले साल से बोर्ड ग्रेडिंग के नियम को लागू करेगा। लेकिन, उसमें छात्रों को ग्रेडिंग की जगह नंबर दिए जाएंगे, बस मेरिट नहीं जारी होगी। जो गाइडलाइन तैयार की जा रही है, उसके मुताबिक स्कूल लेवल पर मेन लाइम स्ट्रीम के विषयों के साथ बेस्ट ऑफ फाइव चुना जा सकेगा। लेकिन, ग्रेजुएशन में अप्लाई करने पर कॉलेज विषय के मुताबिक बेस्ट ऑफ फाइव विषय चुनेगा। उसी आधार पर मेरिट तय होगी। स्टूडेंट्स अपने बेस्ट ऑफ फाइव विषय चुन मेरिट के लिए दावा नहीं कर सकेगा। ग्रेडिंग नहीं होने तक सीबीएसई (CBSE) का यह बदलाव स्टूडेंट्स के लिए काफी चुनौती भरा होगा।

साल 2017 में बोर्ड ने वापस लिया था ग्रेडिंग सिस्टम

पढ़ें :- CBSE Exam 2024 Date Sheet : सीबीएसई का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 15 फरवरी से शुरू, जानिए कब होगा कौन सा एग्जाम?

ज्ञात हो कि इससे पहले सरकार की तरफ से एक बार पहले भी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System)  को लागू किया गया था। करीब 3 साल चले इस एक्सपेरिमेंट के बाद साल 2017 में बोर्ड ने इसे वापस ले लिया था। विशेषज्ञों का कहना था कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board )  में ग्रेडिंग लागू होने के बाद से देश के टॉप प्रतियोगी परीक्षाओं में जो बच्चे शामिल हो रहे थे, उन्हें प्रवेश के लिए मेरिट बनाने में काफी दिक्कत हो रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...