CBSE Term 1 Exam: सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नवंबर के मध्य में कराई जाएंगी। पहले चरण (टर्म-1) की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बोर्ड ने जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर कहा है कि, 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी अवधि 90 मिनट होगी।
CBSE Term 1 Exam: सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नवंबर के मध्य में कराई जाएंगी। पहले चरण (टर्म-1) की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बोर्ड ने जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर कहा है कि, 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी अवधि 90 मिनट होगी।
बोर्ड की तरफ से स्कूलों के लिए दिशा निर्देशों की एक सूची जारी की गयी है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण एक कक्षा में केवल 20 छात्रों के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि पहले छोटे लेवल की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
वहीं, इस परीक्षा में सर्दियों के मौसम का भी ध्यान रखा जाएगा। परीक्षाओं सुबह 10.30 बजे की बजाय 11.30 बजे से होंगी। इसके साथ ही छात्रों को पश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट के बदले 20 मिनट दिए जाएंगे। टर्म परीक्षा खत्म होने से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे।
10वीं 12वीं का फाइनल रिजल्ट सेकेंड टर्म एग्जाम के खत्म होने के बाद ही जारी होगा। बता दें कि, इस वर्ष कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है। टर्म वन की परीक्षा नवंबर में आयोजित होने जा रही हैं। टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी।