HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CDS Bipin Rawat Passed away: पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ये उपलब्धियां बिपिन रावत के नाम हैं दर्ज

CDS Bipin Rawat Passed away: पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ये उपलब्धियां बिपिन रावत के नाम हैं दर्ज

CDS Bipin Rawat Passed away:  विमान हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) शहीद हो गए। इसके साथ ही इनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान गई है। बिपिन रावत (Bipin Rawat)  की शहादत की खबर मिलते ही देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है। आइए जानते हैं कि सीडीएस ​जनरल बिपिन रावत के नाम पर कौन-कौन से उपलब्धि दर्ज है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CDS Bipin Rawat Passed away:  विमान हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) शहीद हो गए। इसके साथ ही इनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान गई है। बिपिन रावत (Bipin Rawat)  की शहादत की खबर मिलते ही देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है। आइए जानते हैं कि सीडीएस ​जनरल बिपिन रावत के नाम पर कौन-कौन से उपलब्धि दर्ज है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

– जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat)  को ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र और आतंकवाद रोधी अभियानों की कमान संभालने का खास अनुभव था।

– 1986 में चीन से लगी वा​स्​तविक नियंत्रण रेखा पर इंफेंट्री बटालियन के प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। राष्ट्रीय राइफल्स के एक सेक्टर और कश्मीर घाटी में 19 इंफेंट्री डिवीजन की अगुवाई भी कर चुके हैं।

– सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन को भी अंजाम दिया था। 2015 में मणिपुर में एक आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद बिपिन रावत ने 21 पैरा कमांडों के साथ योजना बनाकर म्यांमार में आतंकी संगठन के कई लोगों को ढेर किया था।

– 29 सितंबर 2016 को पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के शिविरों को ध्वस्त किया गया था। उरी में सेना के कैंप और पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में कई जवान शहीद हो जाने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

– बता दें कि, 2019 में पीएम मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस का नया पद बनाने का ऐलान किया था। भारतीय सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने के बाद बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...