HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Ceiling Fan Tips : अगर धीमा चल रहा है पंखा, तो पंखुड़ी के साथ करें ये काम, तेज रफ्तार के साथ देगा ठंडी हवा

Ceiling Fan Tips : अगर धीमा चल रहा है पंखा, तो पंखुड़ी के साथ करें ये काम, तेज रफ्तार के साथ देगा ठंडी हवा

सीलिंग फैन (Ceiling Fan) का इस्तेमाल में लोग बिजली की बचत कर ठंडी हवा खाने या फिर कूलर और एयर कंडीशनर की कूलिंग को पूरे रूम में डायवर्ट करने के लिए करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा सीलिंग फैन की स्पीड कम हो जाती है। इसी एक बड़ी वजह फैन के पंखुड़ी पर जमी गंदगी भी हो सकती है। इसे साफ किए बिना फैन की रफ्तार बढ़ाना मुश्किल है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ceiling Fan Tips : सीलिंग फैन (Ceiling Fan) का इस्तेमाल में लोग बिजली की बचत कर ठंडी हवा खाने या फिर कूलर और एयर कंडीशनर की कूलिंग को पूरे रूम में डायवर्ट करने के लिए करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा सीलिंग फैन की स्पीड कम हो जाती है। इसी एक बड़ी वजह फैन के पंखुड़ी पर जमी गंदगी भी हो सकती है। इसे साफ किए बिना फैन की रफ्तार बढ़ाना मुश्किल है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

दरअसल, वायुमण्डल में फैले धूल के कण हवा के जरिये सभी चीजों पर जमा होते रहते हैं, जब किसी को लंबे समय तक साफ नहीं किया जाता तो धूल के कणों की मोटी परत जम जाती है। ऐसा ही कुछ फैन के साथ भी होता है, जब हम फैन का इस्तेमाल करते हैं या उसे लंबे समय के लिए बंद रखते हैं तो इस पर ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है। जिसकी वजह से फैन तेज हवा देना बंद कर देता हैं और रूम में कूलर और एयर कंडीशनर की कूलिंग प्रॉपर डायवर्ट नहीं हो पाती। ऐसी स्थिति में तेज गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

फैन की पंखुड़ी को नियमित रूप से करें साफ

अगर आप चाहते हैं कि आपका फैन तेज चले और अच्छी हवा दे तो इसकी पंखुडी को दो-तीन महीने के अंतराल पर समय-समय पर साफ करते रहें। आप पंखुडी को पानी में कपड़ा भिगो कर इसे साफ कर सकते हैं। वहीं, आपकी पंखुड़ी ज्यादा गंदी हैं, तो आप कास्टिक सोडा पानी में डालकर इसे गर्म करें और फिर कपड़े को इसमें भिगो कर पंखुडी साफ करें।  ऐसा करने से आपके पंखे की पंखुड़ी एकदम साफ हो जाएगी और आपका पंखा पहले की तरह हवा देगा। लेकिन ध्यान रहे की साफ करते समय फैन को बंद करके पंखुड़ी को निकालकर ही साफ करें।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...