Central Railway Recruitment 2021: रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटाइस के 2532 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के तहत विभिन्न ट्रेड में की जाएंगी।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड अप्रेंटाइस 2532 पदों पर 6 फरवरी 2021 से आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे ने मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलपुर सहित कई जगहों के लिए भर्तियां निकाली हैं।
शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अप्रेंटाइस के इन पदों पर आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना पहली जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 06 फरवरी, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 05 मार्च, 2021
आवेदन शुक्ल
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया
खास बात ये है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देनी होगी क्योंकि चयन प्रक्रिया 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट से होगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन इसी मेरिट लिस्ट के जरिए होगा।