HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चैती छठ: नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय महापर्व की हुई शुरुआत, घर पर ही अर्घ्य देंगी व्रतियां

चैती छठ: नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय महापर्व की हुई शुरुआत, घर पर ही अर्घ्य देंगी व्रतियां

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ पाबंदियों का ताला लग रहा है। जीवन की सबसे बड़ी जंग के बीच आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुरू हो गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

पटना: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ पाबंदियों का ताला लग रहा है। जीवन की सबसे बड़ी जंग के बीच आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुरू हो गया। कोरोना महामारी के के चलते इस बार महापर्व में श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी देखी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई व्रतियों ने छठ पर्व करना रद्द कर दिया है। हालांकि कुछ लोग अपने घर पर रहकर ही चैती छठ मना रहे हैं।

पढ़ें :- Bashar Al-Assad Divorce: सीरिया की सत्ता छिनने के बाद पत्नी ने भी छोड़ा पूर्व राष्ट्रपति असद का साथ; रूस में तालाक के लिए डाली अर्जी

बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी सरकार और प्रशासन ने पटना के घाटों-तलाबों में छठ अर्घ्य नहीं देने की हिदायत छठव्रतियों को दी है।  लोगों से घर पर ही छठ व्रत मनाने की अपील की है। चैती छठ के पहले दिन व्रती नर-नारियों ने नहाय-खाय के संकल्प के तहत स्नान करनेके बाद अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...